प्रयागराज, अगस्त 31 -- नैनी। सेंट्रल जेल नैनी में तैनात हेड वार्डर अरविंद कुमार परिहार का रविवार को बीमारी से निधन हो गया। कारागार परिसर में रविवार को अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बंदियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डीआई जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने संवेदना प्रकट करते हुए इनके आश्रितों को देय लाभ एवं सुविधाएं अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा कि अरविंद एक समर्पित कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...