प्रयागराज, जुलाई 14 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। केंद्रीय कारागार नैनी में तैनात हेड वार्डर राम विशाल के बैंक खाते से एक लाख दस हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शातिर महिला ठग ने उनके बैंक खाते की केवाईसी का झांसा देकर पहले जानकारी ली उसके बाद रकम उड़ा दी। हेड वार्डर ने नैनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बांदा के मूलनिवासी राम विशाल केंद्रीय कारागार नैनी में हेड वार्डर हैं। इसके पहले उनकी हमीरपुर जेल में तैनाती थी और वहीं के बैंक में उनका खाता है। उनकी तहरीर के अनुसार, आठ जुलाई को अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए केवाईसी अपडेट करने के लिए ओटीपी सहित तमाम जानकारी ली। इसके बाद उनके खाते से टुकड़ों में उनके खाते से अस्सी हजार रुपये निकल गए। इसके बाद शातिर ने क्रेडिट कार्ड से 30 हजा...