बहराइच, सितम्बर 24 -- बहराइच संवाददाता। महसी इलाके से जिला पंचायत सदस्य भरत लाल पांडेय ददुआ से मंगलवार शाम बौंड़ी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने अभद्रता की। इसकी भनक महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को लगी। एसपी को प्रकरण से अवगत कराने पर हेड कांस्टेबल हंसराज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। बौंड़ी थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति की ससुरालीजनों से अनबन चल रही थी। यह प्रकरण लेकर पीड़ित अपनी मां के साथ मंगलवार शाम थाने आया था। वहां तैनात हेड कांस्टेबल हंसराज ने युवक के साथ गाली गलौज की। वहां मौजूद जिला पंचायत सदस्य को हेड कांस्टेबल का व्यवहार नागवार लगने पर एतराज किया। तो हेड कांस्टेबल आग बबूला हो जिला पंचायत सदस्य का कालर पकड़ लिया। मौजूद थाने के पुलिस स्टाफ ने हेड कांस्टेबल को डांट कर शांत कराया। किसी ने थाने में घटी घटना को महसी व...