बुलंदशहर, अगस्त 28 -- अनूपशहर। कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल के विरुद्ध महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपशहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल रवि कुमार के विरुद्ध मुहल्ला नेहरू गंज निवासी पुष्पा पत्नी ऋषिपाल ने एसएसपी के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि रवि कुमार ने उसके पुत्र सोमवीर चौधरी से दोस्ती करने के बाद होण्डा शाइन बाइक किस्तों पर निकलवा ली। जिसे रवि द्वारा चलाया जा रहा है। और किस्त भी नहीं जमा की जा रही है। किस्त उसका पुत्र सोमवीर जमा कर रहा है। बाइक की धनराशि मांगने पर रवि द्वारा जेल भेजने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा का कहना है, कि विभागीय कार्रवाई उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...