मुरादाबाद, फरवरी 4 -- मुरादाबाद। कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास मंगलवार सुबह एक पुलिसकर्मी बेसुध हालात में मिला। पुलिस ने आननफानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जेब में मिले आईकार्ड की मदद से उनकी पहचान बस्ती के मऊ निवासी संदीप सिंह (40) के रूप में हुई। वर्तमान में वह सहारनपुर में रहते हैं। वह संभल में जुलाई से आबकारी विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। एसएचओ कोतवाली जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आते ही पोस्टमार्टम कराके शव सौंप दिया जाएगा। मृत हेड कांस्टेबल संदीप सिंह के परिवार में पत्नी ममता और 14 साल का एक बेटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...