प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। ड्यूटी से कमरे पर लौट रहे पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी(हेड कांस्टेबल) की बुधवार देर रात हाईकोर्ट पानी टंकी के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजन शव लेकर पैतृक गांव चले गए। मूलत: देवरिया जिले में बरहज थानाक्षेत्र के कपरवार गांव निवासी 51 वर्षीय मधुसूदन पाठक पुलिस में थे। 2006 बैच के मधुसूदन वर्तमान में धूमनगंज थाने की नीवां चौकी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। वह चौकी के पास ही एक मकान में परिवार के साथ रहते थे। कांवर यात्रा को लेकर इन दिनों उनकी ड्यूटी दारागंज में लगी थी। वहीं से बुधवार रात वह बाइक से कमरे पर नीवां जा रहे थे। रात लगभग 11....