अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- n राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई n 2011 में हुए थे कांस्टेबल के पद पर नियुक्त जट्टारी, संवाददाता। आगरा के थाना जैदपुर में तैनात जट्टारी कस्बा के उसरह रोड निवासी हेड कांस्टेबल राजकुमार पुत्र शिवराम (39) की बीमारी के चलते निधन हो गया। बीते दिन शनिवार शाम साढ़े 9 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अलीगढ़ से आई पुलिस गार्द ने मृतक कांस्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई दी। इसके बाद मृतक के 13 वर्षीय बेटे प्रियांशु ने शाम 4 बजे पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। हेड कांस्टेबल राजकुमार साधारण परिवार में जन्मे थे। स्वजनों के मुताबिक वर्ष 2011 में मुरादाबाद यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा के जैदपुर में चल रही थी। राजकुमार के परिवार में पत्नी लोकेंद्री के...