नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली/हाथरस, संवाददाता। फाइनेंस की रकम न चुकाने पर भगोड़ा घोषित व्यक्ति को गिरफ्तार करने हाथरस गए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और फाइनेंसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। गुरुवार को फाइनेंसकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रगढ़ी गांव निवासी इस्लाम खान को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है। आरोप है कि इस्लाम ने कई साल पहले दो लाख रुपये का फाइनेंस कराया था, जिसे जमा नहीं कराया। उसने जो चेक दिया था वह बाउंस हो गया था। इस पर फाइनेंस कंपनी ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार फाइनेंसकर्मी करन सिंह के साथ इस्लाम को पकड़ने चंद्रगढ़ी पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों ने उनके साथ ...