फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने हेडेक क्लिनिक शुरू किया है। यह अनोखी पहल सिरदर्द से पीड़ित मरीजों को दीर्घकालिक और लक्षित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह विशेष क्लिनिक गहन मूल्यांकन और व्यक्तिगत उपचार योजनाएं प्रदान करेगा, जो विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिकल देखरेख में संचालित होंगी। इस क्लिनिक का उद्घाटन मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के न्यूरोलॉजी विभाग के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. कुनाल बहरानी और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। यह क्लिनिक सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी परामर्श और प्रत्येक मरीज की स्थिति के अनुसार अनुकूलित उपचार योजनाएं प्रदान करेगा। डॉ. कुनाल बहरानी ने सिरदर्द की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकांश लोग सिरदर्द होने पर स्वयं दवा लेकर काम चलाने क...