पलामू, मई 7 -- हैदरनगर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बहेरा के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय और संकुल संसाधन उच्च विद्यालय, पतरिया के संकुल साधनसेवी उमेश राम के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान दिया गया। समारोह में सम्मानित शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षक छात्रों का भविष्य निर्माता, ज्ञान के प्रकाशपुंज ही नहीं बल्कि सेवानिवृति उपरांत समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का दायित्व जुड़ जाता है। विदाई सह सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह व संचालन सहायक अध्यापक प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह व विश्वनाथ राम रवि ने संयुक्त रुप से किया। प्रेम चौधरी, चक्रवर्ती सिंह, मनोज कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय राम आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...