मऊ, मई 14 -- मऊ, संवाददाता। कोतवाली थाने के हेट स्पीच मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में मंगलवार को बहस नहीं हो सकी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बहस पूरी करने के लिए 17 मई की तिथि नियत किया। बीते विधान सभा चुनाव के दौरान कोतवाली थाने में हेट स्पीच मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनके भाई उमर अंसारी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इन पर आरोप है कि विधान सभा चुनाव के दौरान इनके द्वारा हेट स्पीच के तहत अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी गई थी। मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हेट स्पीच मामले में बहस पूरी नहीं हो सकी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने बहस पूरी करने के लिए 17 मई की तिथि नियत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...