लोहरदगा, सितम्बर 17 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के हेंजला गांव में पारंपरिक आस्था और उल्लास के साथ जितिया जतरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव उपस्थित हुए। जितिया जतरा में ग्रामीणों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर इसे उत्सव का रूप दिया। इस दौरान अतिथियों ने समाज में एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित रखने पर बल दिया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सरजू कुमार साहू, संजय चौधरी, एसीएस के अवधेश उरांव, उपमुखिया अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...