बुलंदशहर, अगस्त 2 -- हृदय रोग से पीड़ित युवक ने जीजा से मोबाईल पर गंगा पुल से गंगा में छलांग लगाने की बात कहकर फोन काट दिया। पुलिस ने युवक को गंगा में डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए तलाश में गोताखोर लगाए। गंगा पुल चौकी प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि गंगा पुल पर संभल की ओर एक बाइक खड़ी हुई है। बाइक पर कपड़े व मोबाईल रखा हुआ है। पुलिस द्वारा मोबाइल में दर्ज एक नंबर से संपर्क करने पर बताया कि यह फोन संजीव शर्मा (35 वर्ष) पुत्र ब्रजलाल शर्मा निवासी हरिदासपुर थाना रामनगर जिला बरेली का है। पुलिस ने संजीव के परिजनों का नंबर लेकर घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पहुंचे संजीव के जीजा मनोज शर्मा ने बताया कि वह काफी दिनों से हृदय रोग से पीड़ित था। दिल्ली एम्स में जाने की बात कहकर घर से आया था। उसके पास संजीव का फोन आया ...