बोकारो, मई 27 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा थर्मल के डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को शहीद तिलका मांझी मेमोरियल डीवीसी अस्पताल के द्वारा हृदय रोग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अशर्फी अस्पताल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा सूरज एच चहान ने उपस्थित लोगों से कहा कि हृदय रोग आज के समय एक आम बीमारी हो गई है। खानपान, परहेज और व्यायाम से इस पर रोक लगाई जा सकती है। डीवीसी अस्पताल के इंचार्ज पीके घोष ने भी हृदय रोग के कारणों पर प्रकाश डाला। 50 से अधिक लोगों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...