गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन। वरिष्ठ नागरिक समाज वसुंधरा की रविवार को एसजी इंप्रेशंस सोसाइटी, वसुंधरा में आम सभा की बैठक हुई। महासचिव डॉ. देव सेंगर ने बताया कि सभा की शुरुआत के बाद इस साल दुनिया को छोड़कर जाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। लीक्रेस्ट अस्पताल से आई टीम ने वरिष्ठ जनों को हृदय रोग को लेकर जागरूक किया। साथ ही सभी की निशुल्क जांच की गई। केएल मल्होत्रा, एससी शर्मा, अशोक अग्रवाल, एचडी शर्मा व दिनेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...