पूर्णिया, अप्रैल 28 -- पूर्णिया। राजकीय चिकत्सिा महावद्यिालय एवं अस्पताल में दो दिन पूर्व बच्चा वार्ड में हुए हृदय रोग से जुड़ी जांच 49 बच्चों की हुई जांच में हृदय रोग से जुड़ी समस्या वाले रोगी को ढ़ाई लाख से नीचे आमद वाले रोगी का मुफ्त में उपचार होगा। इस जांच में 30 बच्चे में हृदय रोग में क्रीटिकल परेशानी सामने आयी थी। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बच्चा विभाग के नोडल चिकत्सिा पदाधिकारी सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया की कॉलेज प्रबंधन की तरफ से जरूरतमंद ऐसे बच्चों जन्हिें हृदय रोग से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो इसके लिए मेदांता के चिकत्सिक के देखरेख में जांच शिविर लगाई गई थी। इसके उपरांत कुल 49 बच्चों की जांच की गई थी। इस जांच के दौरान 30 बच्चों में हृदय रोग से जुड़ी क्रीटिकल परेशानी सामने आयी थी। इन बच्चों में तीन ऐसे ...