चम्पावत, जून 19 -- टनकपुर। मां पूर्णागिरि के दर्शन कर टनकपुर पहुंचे एक श्रद्धालु की ह्दयगति रुकने से मौत हो गई। परिजन शव लेकर दिल्ली रवाना हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता के दर्शनों को आए न्यू कोटली मयूर विहार निवासी 70 वर्षीय राकेश गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश परिजनों के साथ पैदल चलकर बूम तक पहुंचे। जिसके बाद वे जीप के जरिए बूम से टनकपुर आए। इसी दौरान उनका स्वास्थ्य एकाएक खराब हो गया। जिस पर परिजनों ने उन्हें उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। दामाद अभय गुप्ता ने बताया कि इनका स्वास्थ बाटनागाड़ के निकट खराब हो गया था। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि श्रद्धालु की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...