नैनीताल, जुलाई 16 -- नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल निवासी 65 वर्षीय अख्तर खान की बुधवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिन्हें परिजनों बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. मोनिका कांडपाल ने बताया कि अख्तर खान को पहले से ही हृदय संबंधी परेशानियां थीं, जिस कारण प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकने से मृत्यु होने का अनुमान है। अस्पताल में शव को मृत अवस्था में ही लाया गया गया था। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...