प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के भैंसाना गांव निवासी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के वरिष्ठ कार्यकर्ता 52 वर्षीय पूर्व प्रधान सीताराम सरोज को सोमवार को करीब 11 बजे सीने में दर्द हुआ। परिजन पूर्व प्रधान को सीएचसी ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनको रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। बाबागंज प्रमुख पति राम यश सरोज समेत बड़ी तादाद में गांव के लोग शोक संवेदना जताने पहुंचे। अंतिम संस्कार शृंग्वेरपुर गंगा घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...