मिर्जापुर, फरवरी 14 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटार गाँव निवासी 43 वर्षीय मनोज कुमार दुबे की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई। बुधवार की रात भोजन करने के बाद वह चारपाई पर सोए थे। अचानक सीने में दर्द उठा, परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी युवक की मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक मनोज को दो पुत्र व एक पुत्री हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...