देवघर, अगस्त 1 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लायी गयी एक महिला की मौत गुरुवार दोपहर इलाज के क्रम में हो गई। मृतका दुमका जिला के तालझारी थाना अन्तर्गत तालझारी गांव निवासी 60 वर्षीया रुपा देवी है। मामले की जानकारी होने पर ओपी पुलिस ने परिवारजनों से पूछताछ की। मृतका की पुत्रवधु ने बताया कि सास की तबीयत अचानक खराब होने के कारण शौच जाने के वक्त गिर गई । मामले की जानकारी होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार किया, लेकिन कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतका के परिवारवाले शव का पोर्स्टमार्ट नहीं कराने का आवेदन देकर शव अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए। डॉक्टर के अनुसार महिला की मौत हृदयगति रुकने हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...