सहारनपुर, सितम्बर 13 -- शनिवार को चिलकाना बस यूनियन के एक चालक की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना से कर्मियों और यूनियन में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, यूनियन की बस संख्या यूपी 11 टी 1893 शनिवार दोपहर नकुड़ से रवाना होकर करीब डेढ़ बजे चिलकाना पहुंची। चालक अय्यूब पुत्र असगर निवासी 62 फुटा, ग्रीन पैलेस ने बस को खड़ा करने के बाद खाना खाने की तैयारी की। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय चिकित्सक को बुलाया। जांच में डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से चिलकाना बस यूनियन में मातम छा गया। यूनियन सदस्यों ने तत्काल चालक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवारजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव अपने घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्ता...