बदायूं, फरवरी 22 -- कादरचौक विकास खंड के गांव बेहटा डंबरनगर के प्रधान मोहम्मद शफी की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गुरुवार को ग्राम प्रधान मोहम्मद शफी की अचानक सीने में तेज दर्द उठा। उनकी हालत गंभीर देखते हुए परिजन बदायूं ले आए। डॉक्टर से दवा दिलाने के बाद परिजन प्रधान को वापस घर ले गए। शुक्रवार दोपहर अचानक फिर उनकी तबियत खराब होने लगी। परिजन उन्हें बरेली ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। मोहम्मद शफी लगातार नौ साल गांव के प्रधान रहे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...