पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भाकपा माले पूर्णिया के तत्वावधान में सोमवार को अम्बेडकर सेवा सदन में हूल दिवस मनाया गया । बता दें कि 1855 मे आदिवासियों ने सिद्धू कानहू के नेतृत्व मे महाजनी प्रथा और साम्राज्यवाद (अंग्रेजो)के खिलाफ हूल विद्रोह किया था ,इन्हीं क्रान्ति बीर के शहादत को याद करते हुए 30 जून को हूल दिवस के रूप मे मनाया जाता है । उक्त हूल दिवस के अवसर पर माले के जिला सचिव कामरेड विजय कुमार, जिला कमिटी सदस्य इस्लाम उद्दीन, सुलेखा देवी ,अविनाश पासवान, चतुरी पासवान, यमुना प्रसाद मुर्मू, शिवलाल टुडू ,राजकुमार टुडू, सीता देवी, अनिल मरांडी, गौरव हेम्ब्रम, नाजरा खातून, जोहाक अली,छोटा इस्लाम, के अलावे किसान नेता अनिरुद्ध मेहता सहित सैकड़ों के संख्या में आदिवासी महिला पुरूष भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...