रांची, जून 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हूल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए गठित समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को संपन्न हुई। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में संताल के लोग भी अपने जीवन बलिदान करने में आगे रहे थे। सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और अन्य शहीदों की याद में 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है। इस क्रम में बैठक में निर्णय लिया गया कि हूल दिवस के अवसर पर 29 जून को लिट्टीपाड़ा चौक से पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो 30 जून को भोगनाडीह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त होगा। पदयात्रा के पूर्व समिति के सदस्य कार्यक्रम के आयोजन स्थल और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए 18 जून को लिट्टीपाड़ा औ...