हजारीबाग, जून 23 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । सरहुल मैदान धुमकुडिया भवन हजारीबाग मे हूल दिवस तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता आदिवासी समाज के संयोजक रमेश कुमार हेम्ब्रोम ने की। संचालन आदिवासी छात्र संघ के प्रिफेक्ट पप्पू एक्का ने किया। बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जून को हूल दिवस को बडे़ ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। सभी प्रखण्डों से समाजिक बुद्धिजीवी एव मांझी परगनैत लोगों को अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किए गए हैं। बैठक मे सुशील ओडिया पन्नालाल मुर्मू बंधन एक्का रवि लिंडा, सुधीर बास्के ,अनुप लकड़ा सुरेश बेसरा,कैलाश बास्के एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...