लातेहार, जुलाई 1 -- लातेहार प्रतिनिधि। झामुमो जिला कमेटी,लातेहार ने हुल दिवस पर हुल क्रांति कारियो को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होने कहा कि सिदो-कान्हू जैसे वीर सेनानियों ने 1855 में ब्रिटिश शासन और ज़मींदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष किया था। उनके संघर्षों और मानव हित में किए गये कार्यों से हमसभी को सीख लेने की जरूरत हैं। मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव,सुदामा प्रसाद, ममता सिंह, प्रवक्ता सुशील कुमार यादव, इनायत करीम , अंकित पाण्डेय , आर्शेन तिर्की, अहसान अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...