गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर। यातायात पुलिस ने काली फिल्म और हूटर के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया। इस दौरान पांच कार सवार अवैध रूप से हूटर लगाकर चला रहे थे। उनका एमवी एक्ट में चालान किया गया। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि काली फिल्म लगाए 54 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा गोलघर में नो पार्किंग में खड़े आठ वाहनों को यार्ड भेजा गया। 54 चार पहिया वाहनों और 142 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...