बरेली, मई 14 -- कस्बे के मोहल्ला कुम्हारान में सेवानिवृत्त शिक्षिका चांदनी देवी पत्नी महेश चन्द्र कटियार अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनका आरोप है कि उनके घर के सामने रहने वाले एक दबंग के बेटों ने अपनी कार में हूटर लगवा रखा है। सोमवार की रात दबंग का बेटा सूनसान सड़क पर हूटर बजाते हुए कार लेकर आ रहा था। जिसका विरोध करने पर दबंग और उनके परिवार की महिलाओं ने गाली-गलौज की। जिसकी शिकायत डायल 112 पर दर्ज कराई। पुलिस को देख वह सभी अपने घरों में घुस गए। घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...