रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। रविवार देर रात कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए रुद्रपुर पुलिस ने रामपुर बॉर्डर क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, सर्किल टीम, डॉग स्क्वायड, एचएमडी और बीपी जैकेट सहित तकनीकी उपकरणों के साथ वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान करीब 250 छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की गई। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए हूटर का दुरुपयोग कर रही एक थार और एक इनोवा कार को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने पर 14 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और कानून पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भ...