बदायूं, जुलाई 12 -- पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान हूटर और लाल बत्ती लगी बोलेरो को पकड़ लिया। चालक कार के दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने बोलेरो को सीज कर दिया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया गुरुवार की रात पुलिस ने क्षेत्र के सिरतोल गांव के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान हूटर और लाल बत्ती लगी एक बोलेरो कार दिखाई दी। हाथ देकर कार को रोका गया। चालक से कार के दस्तावेज दिखाने को कहा गया। चालक द्वारा दस्तावेज न दिखाए जाने पर कार को सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...