लातेहार, अप्रैल 29 -- बरवाडीह । बरवाडीह के हूंटार फीडर से मंगलवार को घंटों बिजली की आपूर्ति नहीं हुई। इससे कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं रहने से इस गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह करीब 11 बजे से ही हूंटार फीडर की बिजली काट दी गई थी। इधर विद्युतकर्मियों ने कहा है कि बिजली सप्लाई के लिए गांव में नया केबल पोल में लगाया जा रहा है। इस कारण बिजली काट दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...