बगहा, मार्च 9 -- नौतन। थाना परिसर में होली को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होली को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। यह कहा गया कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले, अफवाह फ़ैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। डीजे नहीं बजाना है, अश्लील गाना नहीं बजाना है। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स मशीन समेत जब्त कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...