गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण डॉ. हितेश यादव के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। इस विशेष कार्रवाई के दौरान जोन दक्षिण के थानों की अलग-अलग पुलिस टीमों ने कुल 37 अभियोग अंकित किए और 74 आरोपियों को मौके से काबू किया। शहर सोहना और सदर सोहना में भी कुल 14 आरोपियों के खिलाफ 7 अभियोग अंकित किए गए। सभी गिरफ्तार आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अशांति फैला रहे थे और आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ...