नई दिल्ली, जून 2 -- बॉम्बे हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद दिवंगत भारतीय चित्रकार एम. एफ. हुसैन की 25 नायाब पेंटिंग की 12 जून को नीलामी होगी। एक कथित ऋण चूक मामले की वजह से ये पेंटिंग नेफेड के पास थीं। 'एम. एफ. हुसैन : एक कलाकार का 20वीं सदी का दृष्टिकोण' शीर्षक वाली इस नीलामी में 'हुसैन ओ.पी.सी.ई. - अवर प्लेनेट कॉल्ड अर्थ' श्रृंखला के तहत चित्रित 25 कैनवास शामिल हैं। न्यायमूर्ति आर. आई. चागला की एकल पीठ ने 17 फरवरी के अपने आदेश में मुंबई के शेरिफ को 25 पेंटिंग की नीलामी करने की अनुमति दी थी। ये पेंटिंग जो उद्योगपति गुरु स्वरूप श्रीवास्तव के 'स्वरूप ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज' के साथ 236 करोड़ रुपये के ऋण विवाद के संबंध में नेफेड के पास थीं। यह नीलामी 12 जून को दक्षिण मुंबई स्थित हैमिल्टन हाउस में होगी। नीलामी के बाद मुंबई के शेरिफ को तीन जुलाई तक हाई...