पलामू, जून 5 -- हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर बुधवार की रात करीब आठ बजे हुई दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल है। चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बच्चे व पत्नी घायल हो गई है। घायलों का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक की पहचान हुसैनाबाद के शहर छतरपुर रोड निवासी विनोद साव के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...