पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पथरा एवं चनकार कस्तुरी गांव के नोनियाडीह टोले में सोमवार की रात में चोरों ने चार घरों में चोरी की है। नोनियाडीह टोला के भुक्तभोगी कपिल चौहान परिवार के लोगो के साथ शादी समारोह में गए थे। सुनसान घर पाकर चोरों ने घर में रखे जेवर, नगदी और कपड़े चोरी कर फरार हो गए हैं। घर का बक्सा और सूटकेस सोनगाड़ा आहर के पास से बरामद हुआ है। दूसरी तरफ पथरा गांव में रमेश राम के घर की कुंडी बाहर से बंद कर पास के दूसरे बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की। सुदामा चौहान के घर में भी परिवार के सदस्यों के शादी में गए होने का फायदा उठाकर चोरी की गई है। पंचायत के मुखिया नरेश पासवान प्रशासन से चोरों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...