पलामू, अप्रैल 11 -- हुसैनाबाद। शहर के दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाने को लेकर शहर के पठान टोली मोहल्ला स्थित इब्राहिम सेठ के आवासीय परिसर में गुरुवार को गणमान्य लोगों ने बैठक कर विमर्श किया। अध्यक्षता करते हुए एजाज हुसैन ने विषय पर प्रकाश डाला। जमील अहमद के संचालन में हुई बैठक में चर्चा हुई कि जलसा का कार्यक्रम 9 एवं कव्वाली कार्यक्रम 10 मई कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित की गई जिसमें संरक्षक कादिर खान व अमीन खान को बनाया गया। अध्यक्ष एजाज हुसैन और सचिव आरजू खान बनाए गए हैं। संयोजक सेठ इब्राहिम, मीडिया प्रभारी जफर हुसैन एवं सैयद नौशाद बनाया गया है। कमेटी के पदाधिकारी कव्वाल और कव्वाला और मौलाना व नात खानो से संपर्क करेगी। कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता भी कमेटी तय करेगी। बैठक में हाजी अब्बास का...