बदायूं, जनवरी 25 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में अखंड रामायण पाठ के आयोजन से पहले धार्मिक उल्लास के साथ शिव मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जो कासिमपुर चौराहे का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा के साथ सहभागिता निभाई, जबकि पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चलते रहे। मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। धार्मिक आयोजन में पंडित सत्यवीर शर्मा के सान्निध्य में अखंड रामायण पाठ संपन्न कराया जाएगा। आयोजकों मे निरंजन मौर्य, नेम सिंह, सूरजपाल मौर्य, किशनलाल, नरेश पाल, ओमप्रकाश, रामेश्वर, कृपाल, नेत्रपाल, कन्हई लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सौहार्द और धार्मिक चेतना को सुदृढ़ करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान...