चतरा, जुलाई 7 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के हुसिया पंचायत भवन में एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन सोमवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय द्वारा किया गया। इसमें लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कैंप में आए लोगों को कार्ड के बारे में भी जागरूक किया गया। कहा गया कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे लोग जल्द बना कर समय पर लाभ लें। कार्ड आपको विपरीत समय में सहयोग करेगा। कार्यक्रम में आए लोगों को ऑपरेटर मुकेश कुमार ने कार्ड बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...