सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- घोरावल। प्रभारी निरीक्षक घोरावल शिव प्रताप वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार की शाम नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान घोरावल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी घोरावल उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अभय कुमार निवासी कस्बा घोरावल को हुल्लड़बाजी करते हुए पाए जाने पर धारा 296 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही चार फोरव्हीलर, 12 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। वहीं 35 व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। जबकि 6 व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...