जहानाबाद, जुलाई 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन द्वारा विरोध स्वरूप बिहार बंद की घोषणा किया गया था। बुधवार को बुलाये गये बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह से ही सड़क पर उतर कर बंद को हरसंभव सफल बनाने का प्रयास किया। महागठबंधन के सभी घटक दल अपने अपने पार्टी के बैनर और झंडे के साथ सड़क पर उतर गये। हुलास गंज में भाकपा-माले एवं राजद के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने तेईस माईल चौराहे से जहानाबाद मोड़ तक पैदल मार्च निकाला। चुनाव आयोग के विरोध में जम कर नारेबाजी की।हुलास गंज में राजद एवं भाकपा-माले के कार्यकर्ता मुस्तैद दिखे।प्रखंड सचिव प्रभात कुमार तथा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला।इस दौरान सरकारी स्कूलों कार्याल...