जहानाबाद, जनवरी 2 -- प्रखंड के 14 स्थलों पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिला सुरक्षा कवच 123 बच्चों एवं 22 गर्भवती महिलाओं को दिया गया टीका हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत हुलासगंज क्षेत्र में नियमित टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। शुक्रवार को कुल 14 सत्र स्थलों पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 123 बच्चों एवं 22 गर्भवती महिलाओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं माताओं को विभिन्न संक्रामक रोगों से सुरक्षित करना है। इसी क्रम में हुलासगंज पूर्वी कोडझ्र60 क्षेत्र में रूटीन इम्यूनाइजेशन सेशन साइट मॉनिटरिंग की गई। इस मॉनिटरिंग में चिकित्सा पदाधिकारी (ाट) के साथ ब्लॉक हेल्थ मैनेजर (इऌट) भी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा टीकाकरण सत्र की गुणवत्त...