संभल, अगस्त 3 -- संभल। शहर के मोहल्ला ठेर की रहने वाली सविता गर्ग, जिन्हें सभी सविता दीदी के नाम से जानते हैं, आज हज़ारों बेटियों की ज़िंदगी में बदलाव की कहानी लिख रही हैं। बीते 30 वर्षों से वो बिना किसी सरकारी सहायता के बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के मिशन में जुटी हैं। सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कुकिंग जैसे विविध हुनर की मुफ्त ट्रेनिंग देकर उन्होंने बेटियों को न केवल हाथ का काम सिखाया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नई उड़ान दी है। सविता दीदी का कहना है, मेरा सपना है कि कोई भी बेटी हुनर से वंचित न रहे। इसी सोच के साथ उन्होंने अपने घर के एक कमरे से यह सफर शुरू किया। आज यह अभियान एक प्रेरणा बन चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...