रुडकी, नवम्बर 17 -- दरगाह परिसर के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान पीपल चौक के पास सोहलपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने बाइक वापस मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। वहीं मौजूद लोग और जायरीनों ने भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ लिया। आरोप है कि रोकने पर तीनों युवक स्थानीय लोगों और जायरीनों से मारपीट व अभद्रता करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी युवक शांत नहीं हुए। गिरफ्तार आरोपियों में रजत त्यागी, लक्क...