लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर हुड़दंग मचाने और मारपीट करने के आरोप में रविवार को 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के भीम टोला खरिका तेलीबाग, सिंगार नगर, गीतापल्ली, आशियाना, भगवती बिहार, कनोसी फाटक और कल्ली पश्चिम में मारपीट व हुड़दंग की घटनाएं हुई थीं। इन स्थानों से रितिक मुरारी, रितेश मुरारी, प्रियांशू, राहुल कुमार, अभिषेक गौतम, प्रभात सिंह, शिवम सिंह, सचिन गौतम, अंकित, जीत सिंह, हरिओम उर्फ सनम, शिवम यादव, आरव सिंह, सत्रोहन, अंकुश गौतम, लवलेश गौतम और लवकुश गौतम आदि 19 लोग शामिल हैं। इन आरोपियों पर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन युवकों ने विभिन्न स्थानों पर हुड़दंग मचाकर और मारपीट कर शांति व्यवस...