हरिद्वार, जनवरी 15 -- सिडकुल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाकर आवागमन बाधित करने वाले चार आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संबंधित व्यक्तियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रिजवान पुत्र फुरकान, नौशाद पुत्र इद्दू निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार, जीशान पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला रामगढ़ थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार तथा शहबाज पुत्र रशीद निवासी मोहल्ला कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार शामिल हैं। इसक...