श्रीनगर, फरवरी 25 -- श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंग करने पर सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी श्रीकोट मुकेश गैरोला ने बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और सत्यापन न कराने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ठेकेदार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। कहा कि ठेकेदार पर दस हजार का चालान किया गया, जबकि छह अन्य को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...