नोएडा, जून 23 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बाइक का 23,500 रुपये का चालान किया। इस बाइक पर चार युवक बिना हेलमेट पहने चलाते नजर आ रहे हैं। वे हुड़दंग भी कर रहे थे। एक्स पर यातायात पुलिस को बाइक वालों से संबंधित वीडियो को टैग कर एक यूजर ने लिखा कि दादरी रोड पर ये बाइक सवार युवक हुड़दंग कर रहे हैं और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाइक का 23500 रुपये का चालान किया गया। खतरनाक ढंग से वाहन चलाने, हेलमेट नहीं पहनने, सार्वजनिक रास्ते पर बिना अनुमति के तेज वाहन चलाने समेत अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...