पौड़ी, जून 8 -- रिवर्स पलायन को सकारात्मक दिशा देते हुए एकेश्वर ब्लाक के दो युवाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। दलीबों गांव निवासी पंकज रावत और महेंद्र रावत पहले नोएडा और देहरादून में निजी नौकरियों में कार्यरत थे, अब कीवी और सेब उत्पादन के जरिए न केवल स्वरोजगार प्राप्त कर रहे हैं बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं। कोविड-19 लॉकडाउन से पूर्व दोनों भाई गांव लौट आए थे। प्रारंभिक असफलताओं के बाद उन्होंने वर्ष 2023 में एप्पल मिशन और कीवी मिशन के तहत बागवानी शुरू की। दोनों ने इन योजनाओं में कुल छह लाख का निवेश किया, जिसमें से उन्हें चार लाख अस्सी हजार रुपये का अनुदान सरकार से प्राप्त हुआ। इस अनुदान से उन्होंने सेब के 250 और कीवी के 35 पौधे रोपे। पूर्व में लगाए गए 40 कीवी पौधों पर ...